गुडग़ांव: अपने प्रोडक्शन की आगामी फिल्म ‘हीरो’ से सूरज पंचोली और आतिया शेट्टी की सिनेमाई पारी शुरू करा रहे सुपरस्टार सलमान खान कहते हैं कि वह उन दोनों को लेकर एक और फिल्म बनाने की फिराक में हैं।
सलमान ने यहां कहा, ‘‘मैं 100 फीसदी उनको दोबारा फिल्म में लूंगा। हम तो बल्कि उन्हें लेकर फिल्म बनाने के लिए पटकथा की तलाश में हैं। इसका फैसला ‘हीरो’ की किस्मत पर निर्भर नहीं करने वाला है।’’
सलमान शनिवार को सूरज और आतिया के साथ यहां निखिल आडवाणी निर्देशित ‘हीरो’ का प्रचार करने पहुंचे थे। सलमान ने यह कहते हुए नवोदित कलाकारों पर अपना भरोसा जताया कि ‘दोनों अपने फन में माहिर हैं।’
‘हीरो’ 1983 में इसी नाम से आई ‘हीरो’ फिल्म का रीमेक है। इसे सलमान ने अपने फिल्म निर्माण बैनर सलमान खान फिल्म्स के तहत सुभाष घई के साथ मिलकर बनाया है।